दरभंगाबिहार

दरभंगा में अनन्या ने जीता जन्माष्टमी परिधान प्रतियोगिता

दरभंगा के पिण्डारूच गांव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर परिधान प्रतियोगिता, अनन्या कुमारी प्रथम रही, द्रोण एकेडमी ने प्रभावित किया।

दरभंगा में जन्माष्टमी पर श्री राधा कृष्ण परिधान प्रतियोगिता का आयोजन

सीतेश चौधरी, पत्रकार।

दरभंगा जिला के केवटी प्रखंड अंतर्गत पिण्डारूच गांव स्थित अति प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य श्री राधा कृष्ण परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों की मनमोहक वेशभूषा और उनकी प्रस्तुतियाँ रहीं। प्रथम पुरस्कार द्रोण एकेडमी की एल.के.जी. की छात्रा अनन्या कुमारी को प्रदान किया गया। अनन्या ने राधारानी की पारंपरिक वेशभूषा और अपनी मोहक अदाओं से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में द्रोण एकेडमी के अन्य प्रतिभागियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनकी साज-सज्जा और परिधान ने सभी को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता में शामिल अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रबंध समिति की देखरेख में हुआ, जबकि मंच संचालन निराला महाराज ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। मंदिर प्रांगण में भक्ति गीतों और जयकारों से गूंजते माहौल ने जन्माष्टमी के इस पर्व को और भी विशेष बना दिया।

👉 यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि बच्चों की प्रतिभा और सांस्कृतिक परंपराओं को भी मंच प्रदान करने वाला साबित हुआ।

Sitesh Choudhary

शब्दों के समंदर में गोते लगाता एक तैराक। कभी उफनते समंदर को चीरकर लहरें बना देता हूं तो कभी लहरों में हिचकोले खाता हुआ लहरों को समंदर बना देता हूं। डूबने की परवाह कभी की ही नहीं। तुम शौक से मोती ढ़ूंढ़ो मुझमें लेकिन साहिल पर बैठकर मुझमें मोती नहीं दिखेगा। तुम्हें भी मेरी तरह गहराई में उतरना होगा। उगते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूं। काम, क्रोध, मोह, लोभ, क्षोभ से मुक्त उन्मुक्त 'मर्द' हूं।
Back to top button
error: Content is protected !!