दरभंगाबिहार

दरभंगा में उद्योग संवाद का आयोजन, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर दिया गया जोर

दरभंगा में उद्योग संवाद आयोजित, उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं और निवेश मार्गदर्शन, PMEGP एवं PMFME योजनाओं की जानकारी दी गई।

दरभंगा, 26 दिसंबर 2025।
जिले में उद्योगों के विस्तार को गति देने और स्थानीय उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने की। यह आयोजन राज्य सरकार के सात निश्चय–3 कार्यक्रम के अंतर्गत समृद्ध उद्योग–सशक्त बिहार अभियान के तहत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सात निश्चय–3 के महत्वपूर्ण घटक के रूप में उद्योग स्थापना और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में संभावित उद्योगों को धरातल पर उतारने, उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा उनके कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए इस उद्योग संवाद का आयोजन किया गया है।

इसके बाद जिला पदाधिकारी ने उपस्थित निवेशकों एवं उद्यमियों से बारी-बारी संवाद किया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के तहत विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। संबंधित बैंक कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में स्वीकृति और भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, पीएमईजीपी के सफल लाभार्थियों को उद्योग विस्तार के लिए पीएमईजीपी-2 के अंतर्गत आवेदन कराने का निर्देश जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को दिया गया। भूमि में निवेश के इच्छुक उद्यमियों को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) के प्रबंधक द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज–2025 की प्रमुख विशेषताओं से भी उद्यमियों को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में सफल उद्यमी श्री अमित कुमार यादव (सत्यमेव डायग्नोस्टिक) एवं अंबे फूड प्रोसेसिंग के प्रतिनिधि ने अपने अनुभव साझा किए। जिला पदाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य उद्यमियों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग सुरुचि कुमारी, बियाडा प्रबंधक ब्रजेश कुमार, एलडीएम दरभंगा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!