A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेवास

देवास जिले में पुलिस चौपाल का आयोजन

देवास।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संपूर्ण देवास जिले में पुलिस चौपाल का विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया और उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना विजयगंज मंडी द्वारा ग्राम आगरोद में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में आम जनता की समस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । साथ ही “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के अंतर्गत नागरिकों को अपने घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लाभ के बारे में जानकारी दी गई । उन्हें बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से सुरक्षा बढ़ती है और अपराध पर नियंत्रण में मदद मिलती है । इस दौरान जनता को पुलिस के सहयोग और जागरूकता बनाए रखने के प्रति प्रोत्साहित किया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!