
अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन 2025 सेवानिवृत्ति नवनियुक्त सम्मान 21 दिसम्बर को
नगरी-आपको आमंत्रित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के तत्वाधान में अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवं सेवानिवृत्ति/ नवनियुक्त सम्मान समारोह का आयोजन 21 दिसंबर को रखा गया है ।उनके मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वा जी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी एवं अध्यक्षता समाज प्रमुख श्री कंवल राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि साम्मानीय हृदय लाल साहू, पुनीत राम साहू ,अंगद लाल साहू, दीनानाथ साहू, योगेंद्र कुमार साहू, भुवनेश्वरी साहू ,योगेंद्र, देवेश कुमार साहू, गौरव साहू ,सुश्री वैभवी साहू ,चंद्रभान साहू ,रामनाथ साहू ,गैंद लाल साहू, एम आर साहू ,सोमेंद्र साहू ,प्रकाश साहू होंगे ।उक्त सामान समारोह दिनांक 21 12.2025 दिन रविवार पूर्वान्ह 11:00 बजे से स्थान तहसील साहू सदन नगरी में सेवानिवृत /नवनियुक्त छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अधिकारियो एवं संरक्षक तहसील साहू समाज नगरीआयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी



