
धमतरी,23 दिसम्बर 2025 जिले के सिहावा – नगरी वनांचल क्षेत्रों में इन दिनों गांव के आस – पास वन्यप्राणी तेंदुआ,भालू का दिखना आम बात बात हो गई है,यहां ‘आए दिन किसी ‘ना किसी गांव के पास या गलियों में तेंदुआ और भालू के मौजूदगी की सूचना मिलते रहती है।
वहीं आज रात्रि करीब 9 बजे देउरपारा गांव में बाईपास मार्ग को पार करते पहाड़़ी की तरफ हुए तेंदुआ दिखाई दिया है,.इस दौरान किसी राहगीर ने वहां से गुजरते हुए तेंदुए को मोबाईल के कैमरे में कैद कर लिया जिसका फोटो अब सोशल मीडिया में वायरल है। जिसके बाद से लोगों में दहशत है, गौरतलब है कि देउरपारा गांव का बाईपास मार्ग पहाडी के ठीक नीचे से होकर गुजरता है,जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है,वहीं पहाड़ी वाले इलाके को तेंदुआ और भालुओं रहवास के लिए काफी अनुकूल माना जाता है।
वहीं इस पूरे मामले में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्रकुमार अजय ने बताया कि हमारी टीम तेंदूआ प्रभावित वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है,वहीं मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर बच्चों को अकेले ना छोडने शाम के समय घर बाहर ना निकलने और अत्यधिक जरूरी पड़़ने समूह में शोरगुल करते हुए रहे, जिससे किसी तरह कोई नुकसान ना हो और सभी लोग सुरक्षित रहे।









