A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

धान उपार्जन केन्द्र दुआरी में सुचारू रूप से चल रहा उपार्जन कार्य

रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति दुआरी में धान खरीदी प्रकिया जारी है। शासन के निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूप में ही किसानों की फसल खरीदी जा रही है उपार्जन केन्द्र दुआरी के प्रति बोरा 40.650 kg धान लिया जा रहा है तथा वरदानों की पर्याप्त व्यवस्था है। उपार्जन निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

खरीदी केंद्र प्रभारी प्रमोद पांडेय जी द्वारा वंदे भारत न्यूज के जिला संवाददाता अमित शुक्ला से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार व कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल जी के मार्गदर्शन में निर्धारित गाइडलाइन  के अनुसार ही किसानों से धान खरीदी की जा रही है। उपार्जन केंद्र में किसानों की सुविधा को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

वहीं किसानों द्वारा वंदे भारत न्यूज के जिला संवाददाता अमित शुक्ला को बताया कि उनकी फसल बिना किसी असुविधा के उचित मूल्य पर खरीदी जा रही है साथ ही उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया है। किसानों ने राज्य सरकार व खरीदी केंद्र प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अमित शुक्ला (संवाददाता वंदे भारत)

Back to top button
error: Content is protected !!