A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

नगरीय विकास एवम स्वायत शासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया ध्वजारोहण

बारिश के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ आयोजन, भीगते हुए स्टूडेंट्स ने किया व्यायाम प्रदर्शन

सीकर. 78वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का पुलिस लाइन ग्राउंड में अयोजन किया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण किया। 9 बजे से पुलिस लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हुआ। सबसे पहले सुबह 8:40 पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद 9 बजे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ पुलिस लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम शुरू हुआ। 9:02 पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया, 9:10 पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, 9:20 पर मार्च पास्ट हुआ और सलामी ली गई। 9:30 पर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया, 9:45 पर मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ, 9:55 पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान हुआ, 10:25 पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया, 10:40 पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन हुआ, 10:50 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और 11:05 पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

सीकर में 15 अगस्त को बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था। सुबह से तेज बारिश हो रही थी। हालांकि पुलिस लाइन ग्राउंड में लोगों के बैठने के लिए टीनशेड लगे हुए थे, साथ ही वाटरप्रूफ टेंट भी लगाया गया था। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमने गौरव बलिदानी देश पर कुर्बान किए हैं। आज की पीढ़ी को देश की आजादी में हुए बलिदान से देश के प्रति भाव सीखना चाहिए। साथ ही उन्हें जीवन में आत्मसात करना चाहिए। आज प्रकृति ने भी देश की आजादी के दिवस पर मेहरबानी है।

सीकर में बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशासन द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सामाजिक व्यायाम प्रदर्शन के लिए मना कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी 25 शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा बारिश के बीच सामूहिक व्यायाम किया गया। हालांकि ऐसा कोई व्यायाम नहीं किया गया, जिसमें स्टूडेंट को नीचे बैठना पड़े।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!