A2Z सभी खबर सभी जिले की

नगर निगम एवं यातायात पुलिस का संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान

नगर निगम एवं यातायात पुलिस का संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान*

कटनी। नगर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम कटनी एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को देर शाम मिशन चौक से जगन्नाथ चौक तक के मुख्य मार्ग पर विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान मार्ग के दोनों ओर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों तथा दुकानों के बाहर रखी सामग्री के कारण यातायात बाधित पाया गया। संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 26 वाहनों को जप्त किया गया तथा सार्वजनिक मार्ग पर सामग्री रखकर आवागमन में बाधा उत्पन्न करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध 3500 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

इस कार्रवाई से मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू हुई एवं नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त हुई। अभियान के दौरान संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त समझाइश दी गई, साथ ही पुनरावृत्ति की स्थिति में कठोर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी श्री राहुल पांडे, अतिक्रमण प्रभारी श्री मानेंद्र सिंह सहित नगर निगम के अतिक्रमण अमले एवं यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अतिक्रमण प्रभारी श्री मानेंद्र सिंह ने बताया कि नगर को स्वच्छ, सुरक्षित एवं अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!