
खरगोन, 20 अगस्त 2025।
नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है। बुधवार को शहर के गौशाला मार्ग से उमरखली रोड, एम.जी. रोड से मोहन टाकीज एवं छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में सड़क किनारे किए गए अनाधिकृत अतिक्रमणों को हटाया गया। यह कार्यवाही लगातार तीसरे दिन अमल में लाई गई।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल ने बताया कि शहर को सुगम और सुरक्षित यातायात देने के लिए अभियान निरंतर चलेगा। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार पुनः सड़क पर अतिक्रमण करते पाए जाते हैं तो बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जवाबदारी अतिक्रमणकर्ता की ही होगी।
राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि निकाय लगातार मुख्य मार्गों पर निगरानी रख रहा है। बीते दो दिनों से सतत निगरानी के बावजूद कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर बुधवार को फिर से रिमूवल कार्रवाई करनी पड़ी।
इस कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र चौहान, राकेश डंडीर, जयदेव कानूनगो, प्रदीप यादव, दीपक वडनेरे, रवि कोकणें, कैलाश वर्मा, सुनिल तंवर, पिंटू भाटिया, विपुल रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि खरगोन शहर सभी का है, इसलिए साफ-सुथरा और सुंदर बनाने में सहयोग करें तथा सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अनाधिकृत अतिक्रमण न करें।







