
आज दिनांक 15.01.2026 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत G.S Resort भवन के समीप रास्ते को लेकर उत्पन्न पुराने विवाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त विवाद के कारण पूर्व में रिसॉर्ट परिसर पर हमला, फायरिंग एवं पथराव जैसी गंभीर घटनाएँ घटित हो चुकी हैं।
निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का गहन अवलोकन किया गया तथा स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए। साथ ही, कांड में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र पहचान एवं गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्रवाई हेतु विष्णुपद थानाध्यक्ष, को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।










