A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

नर्मदा परिक्रमा पूरी कर वापस लौटे श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * सनातन संस्कृति और सनातन ग्रंथों में मां नर्मदा की अद्भुत महिमा बताई गई है,मां नर्मदा पूरे विश्व में एकमात्र ऐसी पुण्यदायिनी नदी है जो विपरीत दिशा में बहती है,और जिनकी परिक्रमा की जाती है,शास्त्रों में कहा गया है की गंगा स्नान करने से जो पुण्य मिलता है वही पुण्य मां नर्मदा के दर्शन मात्र से मिल जाता है, शास्त्रों में मां नर्मदा को,मोक्ष,ज्ञान,अध्यात्म,और पाप नाशनी कहा गया है,पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव के पसीने से मां नर्मदा की उत्पत्ति मानी जाती है,ऐसा कहा गया है की जहां शिव मंदिर के समीप नर्मदा बहती हों, वहां स्नान करने से 1 लाख गंगा स्नान का पुण्य मिलता है,वही नर्मदा जी के तटों पर करीब 88 हजार तीर्थों का उल्लेख भी मिलता,जिनके दर्शन और पूजा का फल स्वत नर्मदा जी की परिक्रम से मिल जाता है,इन्हीं मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए भक्त नर्मदा परिक्रमा करते है,बीते दिनों मकरोनिया क्षेत्र से भक्तों का एक जत्था पत्रकार पवन शर्मा के साथ नर्मदा परिक्रमा करने रवाना हुआ था,परिक्रमा पूरी कर यह जत्था शनिवार को वापस लौटा,जहां मकरोनिया चौराहे पर सभी यात्रियों के परिजनों द्वारा उनकी भव्य अगवानी की गई,और उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उन्हें भेंट दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!