
कटनी,
जिले के रीठी, डांग के बीच स्थित कमानिया बब्बा के नाम से पसिद्ध स्थान मैं श्रद्धालूओ ने भक्ति भाव के साथ कड़कड़ाती ठंड में के बीच 31 दिसंबर की रात से ही अखंड सीताराम संकीर्तन की शुरुआत से वातावरण भक्तिमय पूरी रात बना रहा l
साल के पहले दिन पूरी तरह धार्मिक आस्था और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सभी श्रद्धालुओ ने पूरी विधि विधान से हवन,पूजापाठ कर भगवान के दर्शन कर कन्या भोजन एवं भंडारे का आयोजन कराया l
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें




