

चित्रकूट 1 जनवरी 2025
नव वर्ष पर अपने खोये/गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मऊ/नोडल अधिकारी एसओजी फहद अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी/सर्विलांस के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 110 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 75 हजार रूपये है को बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल के धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के समक्ष व CEIR पोर्टल पर अपने मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिये गये थे,जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम व थानों को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे । प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम निरीक्षक एम.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस एवं थानों के टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 110 अदद गुमशुदा/खोया हुआ मोबाइल की बरामदगी करते हुए आज दिनाँक-01.12.2026 को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया । मोबाइल धारकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की ।
आज दिनाँक-01.01.2026 को नववर्ष पर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगीः-
110 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 75 हजार रूपये)
बरामदगी करने वाली टीमः-
1. प्रभारी एसओजी/सर्विलांस निरीक्षक एम.पी. त्रिपाठी
2. मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार
3. मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया
4. आरक्षी रोहित सिंह
5. आरक्षी आशीष यादव
6. आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
7. आरक्षी पवन राजपूत
8. आरक्षी राघवेन्द्र
9. आरक्षी रोशन सिंह
10. आरक्षी गोलू भार्गव









