
थाना बेवर क्षेत्र में साइकिल मिस्त्री द्वारा फांसी लगा लेने के मामले में मृतक साइकिल मिस्त्री की विधवा पत्नी ने अपने पति की मौत की जिम्मेदार 4 सगे भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
बेवर कस्बे में रह रहे एक व्यक्ति की पत्नी अपने पति के चार दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं महिला ने बताया कि उनकी शादी फिरोजाबाद के एक गांव निवासी 10 साल पहले हुई थी । पिछले 5 साल से कस्बे के मोहल्ला ब्राह्मनान में किराये के मकान में रह रहेथे ।…
पति साइकिल मरम्मत की दुकान चलाते थे वहीं उनकी दोस्ती राजदीप और कुलदीप से हुई थी दोनों का घर पर आना-जाना शुरू हो गया एक दिन आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया ।
जब पति को इस बात की जानकारी हुई और उन्होंने विरोध किया तो चारों सगे भाइयों ने उन्हें धमकी दी इससे आहत होकर पति ने 2 अक्टूबर 2024को आत्महत्या कर ली।
विधवा की शिकायत पर न्यायालय ने चारों सगे भाइयों राजदीप कुलदीप सौरभ और अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस पूरे ममले की छानबीन कर रही है।











