

निवाड़ी , सागर कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए हैं कि संभाग में पशु उपचार एवं पशु टीकाकरण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत लक्ष्य अनिवार्य रूप से हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों एवं पशुपालकों की आय वृद्धि हेतु आचार्य विद्यासागर योजना, चराचरी योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना, नंदीशाला योजना, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना सहित विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचना चाहिए।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इन योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित किए जाएं तथा बैंक समन्वय स्थापित कर हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग की योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से दिखाई देनी चाहिए। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को पशु चिकित्सा, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।
मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में मत्स्य पालन विभाग की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में मत्स्य पालन गतिविधियों को और अधिक विस्तार दिया जाए, ताकि लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने मत्स्य पालन योजनाओं के परिणाममूलक और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
समीक्षा के दौरान मत्स्य बीज उत्पादन में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मत्स्य बीज उत्पादन सहित विभाग की सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। साथ ही संयुक्त संचालक मत्स्य पालन को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उद्यानिकी योजनाओं में सागर व निवाड़ी पिछड़े
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में कमिश्नर ने कहा कि सागर एवं निवाड़ी जिलों में योजनाओं का क्रियान्वयन संतोषजनक नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उद्यानिकी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर ने मसाला क्षेत्र विस्तार योजना, संरक्षित खेती योजना, बागवानी यंत्रीकरण योजना, नवीन बगीचों की स्थापना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिलों में उद्यानिकी गतिविधियां बढ़नी चाहिए और किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।









