
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से बटालियन स्थित वैदिक वाटिका में ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पूज्य पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री महाराज के कृपा मां नर्मदा के परम् भक्त गृहस्थ संत केशव गिरी जी महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ, असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक एवं श्री शिव महापुराण सत्संग के पहले दिन शिवलिंग निर्माण किए गए ! इसके बाद पंडित केशव गिरी महाराज ने शिव पुराण की महिमा का वर्णन किया! ढोल धमाका और जयकारों के बीच पार्थिव शिवलिंग को संत रविदास मंदिर के पास बने तालाब में विसर्जित किया गया । इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। और शिवलिंग निर्माण कर धर्म लाभ अर्जित किया।


