A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंडरांची

पिपरवार में विस्थापित प्रभावित संवेदक संघ की बैठक संपन्न।।

"आपसी एकजुटता के साथ कार्य करने का लिया गया निर्णय"

पिपरवार में विस्थापित प्रभावित संवेदक संघ की बैठक संपन्न।।

“आपसी एकजुटता के साथ कार्य करने का लिया गया निर्णय”

रिपोर्टर/राशीद अंसारी

खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अंतर्गत बेंती पंचायत भवन में शुक्रवार को विस्थापित प्रभावित संवेदक संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नागेश्वर गंझू ने की, जबकि संचालन जितेंद्र राम द्वारा किया गया।

बैठक में संवेदकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सीसीएल द्वारा निकाले गए कैपिटल कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि संघ के लेटर पैड पर गठित कमेटी के माध्यम से स्थानीय संवेदकों के बीच कार्यों का बंटवारा किया जाएगा तथा सभी कार्य एबीबी (ABB) में कराने पर सहमति बनी।

संघ के अध्यक्ष नागेश्वर गंझू ने उपस्थित संवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल द्वारा निकाले गए टेंडरों में आपसी प्रतिस्पर्धा से बचना आवश्यक है, ताकि स्थानीय संवेदकों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने सभी संवेदकों से एकजुट रहकर संघ को और अधिक मजबूत बनाने की अपील की।

बैठक में जितेंद्र राम, अर्जुन महतो, लक्ष्मण मंडल, अब्दुल अंसारी, मोहम्मद ताज, अब्दुल कुद्दुस अंसारी, सुखी गंझू, विजय महतो, राजेंद्र गुप्ता, हदीस अली, रंथू गंझू, धनराज भोक्ता, रामलाल महतो, इदरीस अंसारी, आशिक अली, शकील अंसारी, महेश साव, राजेश महतो, धीरेंद्र शर्मा, मोहन महतो, कैलाश राम, रोहण गंझू, मनोज गंझू, सुरेश राम, पप्पू साव, गुलाम सरवर, माघा गंझू, सोनू गुप्ता, मुकेन्द्र पासवान, संजय केशरी, जमीर अंसारी, महेंद्र महतो, अरशद अंसारी, अरुण उरांव, जलेश्वर यादव, सुरेश महतो, बिजली महतो, सुचित सिंह, विनय सिंह सहित कई संवेदक उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!