
निवाड़ी में सजीव प्रसारण एवं सहभागिता
जिला प्रशासन निवाड़ी के तत्वाधान में नगर परिषद निवाड़ी कार्यालय में प्रधानमंत्री जी के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं पथ विक्रेताओं ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि के विचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने उपस्थित अतिथियों एवं पथ विक्रेताओं को केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना के उद्देश्य, प्रमुख विशेषताओं तथा आवेदन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
25 पथ विक्रेताओं को स्वीकृति पत्र वितरण
कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात जिले के लगभग 25 पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
उपस्थित अधिकारी
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद तिवारी, सिटी मिशन मैनेजर अनिल झा, योजना प्रभारी श्रीमती अनीशाबानो, श्रीमती गीता वाल्मीकि एवं श्रीमती राजकुमारी लोधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






