

निवाड़ी | आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को माननीय विधायक अनिल जैन जी ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर विधायक अनिल जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की सबसे सशक्त नींव शिक्षा है और जब तक शिक्षा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक नहीं पहुँचेगी, तब तक समरस और सशक्त समाज की परिकल्पना पूर्ण नहीं हो सकती।
विधायक श्री जैन ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और देश के विकास में सहभागी बन सकें। निःशुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी वितरण इसी दिशा में एक ठोस प्रयास है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम वादों की नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने की राजनीति में विश्वास रखते हैं और शिक्षा, सामाजिक समरसता तथा समान अवसर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने इस पहल के लिए विधायक अनिल जैन का आभार व्यक्त किया और इसे उनके शैक्षणिक जीवन में सहायक बताया।








