
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, सोमवार 12 जनवरी 2026, नागपुर
======> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा फरवरी-मार्च 2026 में ली जाने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए हॉल टिकिट- प्रवेश पत्र आज सोमवार 12 जनवरी से परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की बेवसाइट-:www.mahahsscboard•in, http://www.mahahsscboard•in अधिकृत बेवसाइट पर एडमिट कार्ड या लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की प्रति निकालकर देने की जवाबदारी संबंधित उच्च माध्यमिक शाला एवं कनिष्ठ महाविद्यालयों की रहेगी। प्रवेश पत्र की निकाले गए प्रिंट काॅपी पर मुख्याध्यापक, प्राचार्य की सील मुहर एवं उनके हस्ताक्षर होना जरूरी है। और इसके लिए परीक्षार्थियों से कोई भी अलग से शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का नाम, जन्म तारीख, अथवा अन्य कोई भी गड़बड़ी होने पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भरकर सुधार करवाई जा सकती है। विभागीय मंडल की मान्यता के बाद सुधार किए गए प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जायेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा में विषय या माध्यम बदलने के लिए संबंधित विभाग मंडल से प्रत्यक्ष रूप से संपर्क करना होगा। प्रवेश पत्र पर फोटो अस्पष्ट होने पर उसके स्थान पर नया फोटो लगाया जा सकता है, और इस नये फोटो पर भी मुख्याध्यापक या प्राचार्य की सील मुहर और हस्ताक्षर जरूरी है। प्रवेश पत्र गुम होने की स्थिति में उसकी दूसरी प्रति दी जा सकती है।








