
- सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन फरीदपुर का चुनाव 4 जनवरी को,
-एल्डर कमेटी के सदस्य की अध्यक्ष पद पर आने की चर्चा
फरीदपुर (बरेली)। सिविल न्यायालय बार एसोसिएशन फरीदपुर का दो वार्षिक चुनाव 4 जनवरी को मतदान से होगा जिसकी तैयारी हेतु एल्डर कमेटी के सदस्य नरेश चौधरी, देवदत्त शर्मा, जितेंद्र चौहान, अंगने लाल, मथुरा प्रसाद साहू ने सर्वसम्मति से 4 जनवरी को मतदान कराने का ऐलान किया और जिम्मेदारी मुख्य चुनाव अधिकारी अंगने लाल, चुनाव अधिकारी बालक राम जयंत, मोहम्मद इस्लाम खां को सौंपी गई। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नरेश कुमार चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष और महासचिव पद पर अनुभव में 5 साल की छूट दी जाएगी अर्थात 25 वर्ष की जगह 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता को भी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की आजादी है। चुनाव की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जगह-जगह चर्चा का बाजार गर्म हो गया। महासचिव पद पर अचिन शर्मा एवं रजनीश कश्यप आदि ने कई दिन पूर्व से ही प्रचार शुरू कर दिया है। वही अध्यक्ष पद पर एल्डर कमेटी के सम्मानित सदस्य जितेंद्र सिंह चौहान का नाम भी चर्चा में है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मॉडल बाय लाज के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। शीघ्र मतदाता सूची और नामांकन प्रक्रिया की घोषणा करते हुए 4 जनवरी को मतदान कराया जाएगा।









