A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

फर्जी जॉब कार्ड मामले में कार्रवाई से परहेज 

जांच में पाए गए दोषी, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

सीधी। फर्जी जॉब कार्ड के जरिए करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी रोजगार सहायक को जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद पखवाड़े बाद भी सीधी जिला प्रशासन को कार्यवाही से परहेज है और जांच की फाइल किसी कोने में धूल खा रही है।

गौरतलब है कि हमने लगभग 2 महीने पहले खुलासा किया था कि आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडार मैं पदस्थ रोजगार सहायक रजनीश द्विवेदी द्वारा सैकड़ो की तादाद में फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए हैं और उन जॉब कार्डों के जरिए करोड़ों रुपए हजम कर लिए गए हैं। इस खुलासे के बावजूद भी सीधी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर जिम्मेदार नागरिक ने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया ताकि आदिवासियों के  हितों पर कुठाराघात ना हो और उन्हें उनका हक मिल सके ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी ज्ञानेंद्र द्विवेदी द्वारा तब जांच का आदेश जारी किया गया, और लेख किया गया कि सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतें जांच में सही पाई गई है अब सवाल यह उठता है कि जब शिकायतें सही है तो फिर कार्यवाही से परहेज क्यों है ? जन चर्चा स्वाभाविक है की कहीं प्रशासन भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर तो नहीं चल रहा है क्योंकि जांच पूरी हो चुकी है जिसमें रोजगार सहायक और सचिव दोनों को दोषी पाया गया है फिर भी लगभग 20 दिन का समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

1–

2-

3-

4-

Back to top button
error: Content is protected !!