
बदायूं। भ्रष्टाचार उजागर हुआ तोचेयरमैन समर्थक बर्दश्ति नहीं कर सके और एसडीएम के सामने ही सभासद को पीटना शुरू कर दिया। चेयरमैन के पति के गुगों ने वेल्टों से सभासद को पीटा। कोईं बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इसी देखते हुए एसडीएम ने पुलिस बुलाया। पुलिस के आने से पहले हमलावर भाग गए। मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर पलिस को नहीं बुलाते तो बड़ा बवाल हो जाता। नगर पंचायत के कईं सभासदों ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि नगर पंचायत के द्वारा विकास कायों में गड़बड़ी की जा रही है। मुख्य मामला सड़क का जिस बिलहरी रोड के नाम का35 लाख का टंडर किया गया था सड़क पहले ही बन चुकी है। इसी को लेकर ” सभासद हाईकोर्ट गए थे। जांच के लिए एसडीएम के नेतृत्व में शानिवर.शाम कों टीम पहुंची। टीम बिलहरी मा्गं पर गईं तो यहां मौजद चेयरमैन के पति के समर्थक पहले से मौजूद थे।
सभासद बिलहरी से नलकप संख्या छह तक की रोड का टेंडर होना बता रहे
जवकि चेयरमैन समर्थक
बिलहरी से गौरामईं रोड का टैंडर बता
तीन दिन से जांच की जा रही हैं। नगर पंचायत के द्वारा अब तक किए गए सभी कायों की जांच हो रही है। अभी जांच पूरी होने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेंगा कि शिकायतों में कितनी सच्चाई है। -विजय मिश्रा, एसडीएम न्यायिक दातागंज
अलापुर में सभासद को पीटते चेयरमैन के समर्थक। इसी को लेकर पहले गाली- गलौज हुईं। फिर समर्थक सभासद फरीद को पीटने लगे। एसडीएम के साथ खड़े होमगार्डं भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सभासद के कपड़े फाड़ दिए। खुद एसडीएम सामने खड़े थे लेकिन हमलावरों को प्रशासनिक का बिल्कुल डर नहीं था। करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। जब तक पुलिस आई तब तक अलापुर तक हमलावर भाग गए। सड़क के अलावा इन मामलों निकाल लिया। सभासदों का की भी हुई जांच : नगर पंचायत ने कि नगर पंचायत में 15 कस्बे में सट्रीट लाइट लगाने के लिए कर्मचारी ऐसे हैं जो काम नहीं खंभे लगाए थे, लेंकिन अभी तक और उनका मानदेय दिया जा लाइट नहीं है। जबकि तमाम खंभे नगर कस्बे मेंSS हैंडपंप लगाए गए पंचायत की सीमा से बाहर लगा दिए उनका पानी सही नहीं है। गए। खंभे लगाने से पहले ही भुगतान भी ठीक सही होना दर्शांकर
में सभासदों की शिकायत पर जांच करती टीम।
कर दिया गया। कस्बे में बनाए जा रहे पार्क में भी धांधली करने का आरोप लगाया था। इन सब मामले की भी जांच की गईं। अलापुर नगर पंचायत अध्य् हुमा बी नेबताया कि ईमानदारी के साथ कार्य कराएं हैं। सभी आरोप निराधार हं।
जिला रिपोर्ट तपन प्रताप सिंह










