
रसरा तहसील परिसर में मंगलवार की सुबह अफरा-तफरी मच गई। नगरा क्षेत्र की ताड़ीबड़ा गांव की सीमा सिंह की किसान दुर्घटना बीमा से संबंधित एक फाइल को दुरुस्त कराने को लेकर तहसील पहुंचे खैरा निस्फी निवासी संजीव गिरी की लेखपालों से भिड़ंत हो गई। लेखपालों से हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। लेखपालों के खिलाफ संजीव गिरी ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में संजीव गिरी ने आरोप लगाया कि ताड़ीबड़ा गांव की सीमा सिंह किसान दुर्घटना बीमा के लिए सभी कागजात करा चुकी हैं, लेकिन 10 हजार की मांग की जा रही है। इसी फाइल के समाधान के लिए मंगलवार को रसड़ा तहसील पर बुलाया गया था। वहां पहुंचा तो मारपीट की गई। पीड़ित ने पांच लेखपालों पर जानेलवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।








