A2Z सभी खबर सभी जिले कीकोटाराजस्थान
Trending

बसंत पंचमी पर किशोरपुरा में आस्था का सैलाब, गोविंद धाम से जड़ के बालाजी तक निकली भव्य कलश यात्रा न्यूज़ रिपोर्ट:

कोटा से श्याम सुन्दर की रिर्पोट

कोटा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर किशोरपुरा क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। गोविंद धाम से प्रारंभ होकर जड़ के बालाजी तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश धारण कर चलती नजर आईं, वहीं पुरुष और युवा भजन-कीर्तन करते हुए शोभायात्रा का हिस्सा बने। पूरे मार्ग में “जय श्रीराम” और “बालाजी महाराज की जय” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर इस शोभायात्रा में भाग लिया और पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर आयोजित कलश यात्रा ने धार्मिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

Back to top button
error: Content is protected !!