A2Z सभी खबर सभी जिले की

बागला हाइस्कूल की कबड्डी में विजय परंपरा कायम

 

:- क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे व जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिल्हा क्रीडा परिषद, चंद्रपूर द्वारा आयोजित मनपा स्तरीय १४ वर्षीय लड़कियों की कबड्डी स्पर्धा में स्थानिक मुरलीधर बागला हायस्कूल, चंद्रपूर के खिलाड़ियों में अपनी एक तरफा जीत दर्ज की। अंतिम मुकाबले में मुरलीधर बागला हाइस्कूल और भवानजी भाई चौहान हाईस्कूल में बागला हाइस्कूल ने १४ अंकों से मुकाबला अपने नाम किया। साथ ही अब वर्धा में होने वाले नागपुर विभागीय कबड्डी स्पर्धा के लिए नियुक्त हुए। बागला हाइस्कूल की टीम में कु. लक्ष्मी पटेल, कु. साक्षी पटेल, पूजा पटेल, साक्षी मड़ावी, कनिका देवांगन, मोक्षी दरबार, माही विश्वकर्मा, गणेश्वरी देवांगन, नम्रता देवांगन, नम्रता निर्मलकर, बेबी साहू, अलसिफा शेख, त्रिशा दुबे, आदि का समावेश है। खिलाड़ियों को अपने जीत का श्रेय माता पिता और मुरलीधर बागला हाइस्कूल के प्राचार्य श्री. उमेश पंधरे सर और कोच श्री. मुकेश पाण्डेय को दिया। साथ ही पाठशाला के सभी अध्यापक, अध्यापिका व सर्व कर्मचारी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!