A2Z सभी खबर सभी जिले की

बागला हाइस्कूल के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग में किया कमाल

 

:- क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे व जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिल्हा क्रीडा परिषद, चंद्रपूर द्वारा सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर में आयोजित मनपा स्तरीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा में स्थानिक मुरलीधर बागला हायस्कूल, चंद्रपूर के भिन्न भिन्न वजन समूह में खिलाड़ियों ने अपनी जीत दर्ज की। जिसमें १४ वर्ष में २८ किग्रा कु . मोक्षी गजेंद्रसिंह दरबार, ४२ किग्रा में कु. लक्ष्मी दुष्यंत पटेल, व लड़कों के ३८ किग्रा में राजकुमार राकेश चौहान ने प्रथम क्रमांक हासिल किया उसी प्रकार से १७ वर्ष में ४५ किग्रा में कु. मानसी गजेन्द्रसिंह दरबार ५० किग्रा में कु. गुनगुन राकेश चौहान, +६३ किग्रा में कु. श्रुति जगन दुर्गम और लड़कों में ४२ किग्रा अंकुश लक्ष्मी परिहार ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया साथ ही अब गोंदिया में होने वाले नागपुर विभागीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए नियुक्त हुए। खिलाड़ियों को अपने जीत का श्रेय माता पिता और मुरलीधर बागला हाइस्कूल के प्राचार्य श्री. उमेश पंधरे सर और एनआईएस कोच श्री. मुकेश पाण्डेय को दिया। साथ ही पाठशाला के सभी अध्यापक अध्यापिका व सर्व कर्मचारी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!