
बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही की प्रेरणा से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर बालिकाओं को विस्तार से जानकारी दी। उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षा 6 से 8 की सभी बालिकाओं को नोपाजी पोशी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट अहमदाबाद के अध्यक्ष भूपेश भाई प्रजापति ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये। राष्ट्र में लोकतांत्रिक मूल्य की एकता और अखंडता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनिता चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर की बालिकाओं ने भाग लिया। निर्णायक समिति के निर्णय अनुसार आंचल कुमावत बारहवीं सी प्रथम,विद्या कुमारी बारहवीं सी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से हिमांशी सोलंकी व साक्षी खंडेलवाल रही । प्रतियोगिता में वर्षा त्रिवेदी, भगवत सिंह देवड़ा, महेंद्र कुमार प्रजापत, तृप्ति डाबी, देवी लाल श्रृद्धा सिंदल, शर्मिला डाबी, कुसुम परमार, विजय कुमार मीणा,शैफाली सिंह गहलोत,चन्द्र किरण शारीरिक शिक्षक, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल का सहयोग रहा।












