A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिना परमिट धड़ल्ले से चल रहीं राठ से दिल्ली स्लीपर बसें

अधिकारियों की मिलीभगत अवैध माल सामानों की स्लीपर बसों से होती है सप्लाई

बिना परमिट धड़ल्ले से चल रहीं राठ से दिल्ली स्लीपर बसें

अधिकारियों की मिलीभगत अवैध माल सामानों की स्लीपर बसों से होती है सप्लाई

राठ। कस्बे के उरई रोड स्थित नहर बाईपास,सहित अम्बेडकर चौराहे पड़ाव से दिल्ली की ओर चलने वाली बसें अवैध रूप से बिना किसी परमिट के धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभाग की मेहरबानी से इन बसों की न तो कभी चेकिंग होती है और न ही इन पर कोई शिकंजा कसा जाता है। अवैध रूप से फर्राटा भरने वाली इन स्लीपर बसों में मुनाफे के लालच के चलते क्षमता से अधिक सवारियां भी ठूस ठूस कर भरी जाती हैं। सूत्रों के अनुसार राठ नगर में विभिन्न चौराहा पर अपने -अपने एजेंट बैठाकर टिकिट की बुकिंग की जाती हैं और के उरई रोड स्थित नहर बाईपास पर खड़ी होने वाली बसों का तो परमिट भी बीते माह की 31 दिसम्बर 2024 को समाप्त हो चुका है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से धड़ल्ले से बस अवैध रूप से राठ से दिल्ली सवारियां ढो रही है। सूत्रों का कहना है कि बस में सबसे अधिक अनियमितताएं रहतीं हैं। दिल्ली से आने वाला दो नंबर का सामान टैक्स चोरी कर इसी बस में अवैध परिवहन होता है। बताया जाता है कि ट्रेवल्स की बसों में प्रतिबंध सामग्री की भी सप्लाई भी चालक की जानकारी में धड़ल्ले से होती है। मामले में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर स्लीपर बसों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। वही टैक्स को लेकर संबंधित डिप्टी कमिश्नर से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Back to top button
error: Content is protected !!