
बिल्सी (बदायूं)। आज के समय में जब समाजसेवा भी कई बार प्रचार का माध्यम बन जाती है, वहीं बिल्सी के समाजसेवी भावी चेयरमैन प्रत्याशी बिल्सी एवं प्रमुख गल्ला व्यापारी मनोज जैन ऐसे व्यक्तित्व हैं, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बिना किसी शोर-शराबे, बिना किसी प्रचार-प्रसार के समाजसेवा को अपना कर्तव्य मानकर निभाते हैं। गरीब, असहाय और लाचार लोगों की सहायता वे न केवल सार्वजनिक रूप से बल्कि गोपनीय रूप से भी निरंतर करते रहते हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिसौली मार्ग स्थित पद्मांचल जैन मंदिर परिसर में मनोज जैन ने अपने समर्थकों के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर करीब 100 जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल प्रदान किए गए।
कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी मनोज जैन ने कहा कि “जरूरत लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि की अनुभूति होती है। यह छोटी-सी पहल उसी भावना से प्रेरित है, जिससे किसी जरूरतमंद को राहत मिल सके।”उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक सक्षम व्यक्ति यदि अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की सहायता करे, तो समाज में कोई भी व्यक्ति अभाव में न रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। लोगों ने मनोज जैन की निःस्वार्थ सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
जिला संवाददाता विवेक चौहान







