A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

बीएमसी अस्पताल परिसर में घूमते मिला हथियारबंद व्यक्ति चाकू सहित गिरफ्तार

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सागर पुलिस द्वारा लगातार सतर्क एवं निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना गोपालगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी घटना को टाल दिया।
दिनांक 22.01.2026 को थाना गोपालगंज में पदस्थ प्रकरण अधिकारी द्वारा कस्बा क्षेत्र में अपराध विवेचना के दौरान भ्रमण किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बीएमसी अस्पताल परिसर के अंदर एक व्यक्ति हाथ में छुरा लेकर घूम रहा है, सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गोपालगंज घनश्याम शर्मा द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक जय सिंह ,चीता मोबाइल के आरक्षक नेकराम एवं चालक देवेन्द्र पाण्डे को हमराह लेकर बीएमसी अस्पताल के ओपीडी गेट के पास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया एवं आरोपी को पकड़ा गया जिसने अपना नाम गजेन्द्र लोधी पिता रत्तू लोधी, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम हिनोता सहाबन, थाना बंडा, जिला सागर बताया। आरोपी की मौखिक सहमति से विधिवत जामा तलाशी लेने पर उसके जैकेट की दाहिनी जेब से लोहे जैसी धातु का एक बटनदार धारदार चाकू बरामद हुआ। चाकू रखने के संबंध में आरोपी से वैध लाइसेंस मांगा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। उपस्थित गवाहों के समक्ष दिनांक 22.01.2026 को समय 11.30 बजे उक्त धारदार चाकू (कीमत लगभग ₹200) को विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया। इसके पश्चात आरोपी को समय 11.40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी का कारण बताया गया।गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के भाई भरत लोधी को पृथक से दी गई। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।सागर पुलिस यह स्पष्ट संदेश देती है कि अस्पताल, स्कूल, सार्वजनिक स्थानों एवं संवेदनशील परिसरों में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को कतई बर्दा श्त नहीं किया जाएगा। आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!