
मुख्यमंत्री योगी पर भारी।
बस्ती के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।।
— बीएससए बस्ती द्वारा अवैध कब्जाधारी दबंग प्रबंधक के विद्यालय को संरक्षण।
— सरदार पटेल बाबूराम वर्मा लघु माध्यमिक विद्यालय प्रकरण।
बस्ती। कहने के लिए भारत वर्ष के केंद्र व उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार व सत्तारूढ दल का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा है परंतु यह मुख्यमंत्री यो
गी के गृह जनपद गोरखपुर के पड़ोसी जिले बस्ती में उल्टा दिखाई पड़ता है जहां का बीएससी खुद को इतना शक्तिशाली समझता है कि उसके आगे सीएम तक का कोई अस्तित्व नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण बीएसए बस्ती के संरक्षण में दबंग प्रबंधक द्वारा सरकारी विद्यालय को कब्जा करके अपना निजी विद्यालय चलाया जाना है।
उपरोक्त के संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने बताया कि जनपद बस्ती के भानपुर तहसील व सोनहा थाना अंतर्गत साल्टोआ ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग विभाग के सरकारी विद्यालय को अवैध ढंग से कब्जा करके उसपर पर एक दबंग प्रबंधक द्वारा अपना निजी विद्यालय सरदार पटेल बाबूराम वर्मा लघु माध्यमिक विद्यालय चलाया जा रहा है। हालांकि यह निजी विद्यालय मान्यता प्राप्त है परंतु सरकारी विद्यालय पर कब्जा करके इस प्रकार संचालन निश्चित ही गलत है। इस संदर्भ में आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा की गई शिकायत पर तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी ने यह रिपोर्ट दिया था की उक्त निजी विद्यालय को बंद करने का नोटिस किया गया है परंतु वास्तव में यह भी हकीकत से दूर है और सच्चाई यह है कि खुद बीएसए बस्ती के संरक्षण में उक्त दबंग प्रबंधक का निजी विद्यालय का संचालन पूर्ववत जारी है।








