http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जारी की गई ईनिविदा पंचायत समिति मुख्यालय नोहर पर तीन दिन जांच समिति की निगरानी में जारी रही। वंदे भारत के साथ खास बातचीत में पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील ने बताया कि निविदा के दौरान भटनेर संदेश के उप संपादक मोहरसिंह की तरफ से एक पत्र प्रधान पंचायत समिति नोहर को प्राप्त हुआ था ,पत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए हमने पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ़ को अंतरित किया और बताया कि पत्र में पूल जैसी दुर्भिसंधि जैसी और मिलीभगत जैसी बाते लिखी गई है,साथ ही राजकोषीय नुकसान जैसी बातों का हवाला दिया गया है, जांच समिति के गठन की मांग की। मीडिया से वार्ता के दौरान आरटीआई कार्यकर्ता के विषय में हुई चर्चा पर प्रधान सोहन ढील ने स्पष्ट रूप से कहा कि मोहरसिंह नाम से कोई आरटीआई की अपील मुझे आजतक प्राप्त नही हुई है,और ना ही आरटीआई से जोड़कर मैंने मोहरसिंह नाम से कोई ऐसा शब्द बोला है,बल्कि मैने यह बोला है कि भटनेर संदेश के उप संपादक मोहरसिंह के पत्र पर ही हमने जांच समिति गठित करवाई है, जो एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है और मोहरसिंह के पत्र पर ही हमने संज्ञान लिया है। सोहन ढील ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की और कहा कि एक जागरूक नागरिक,एक पत्रकार ने हमे इस प्रकार के माजरे से अवगत करवाया और उसी पत्र हमने संज्ञान लेकर जांच समिति गठित करवाई,जो पारदर्शिता को प्रमाणित करता हैं।