A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेक्राइमखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वाझारखंडराजनीति और प्रशासनसबसे हाल की खबरेंस्थानीय समाचार

भवनाथपुर यात्री शेड हत्या कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो देशी कट्टा बरामद

गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवनाथपुर-केतार मुख्य मार्ग के दुधमनिया घाट के पास यात्री शेड में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा ✅ गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवनाथपुर-केतार मुख्य मार्ग के दुधमनिया घाट के पास यात्री शेड में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।पुलिस के अनुसार 03 जनवरी 2026 को यात्री शेड में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। इस संबंध में भवनाथपुर थाना कांड संख्या 02/2026 दिनांक 03.01.2026 को धारा 103(1) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में मृतक की कनपटी में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई।घटनास्थल से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान रूखी रजवार, पिता ठेगु रजवार, ग्राम मुरमाकला, थाना पाण्डु, जिला पलामू के रूप में की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सीता रजवार, पिता स्व. गणेश रजवार, ग्राम सेमरी (टोला परती मांझी), थाना उंटारी रोड, जिला पलामू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गहन पूछताछ में उसने अपने ममेरा साला मनोज रजवार, पिता स्व. मैनेजर रजवार, ग्राम बेन्दुआ, थाना उंटारी रोड, जिला पलामू के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की। बाद में मानमति कुंवर, पति स्व. युगेश्वर भुईंयां, ग्राम सिंघीताली, थाना भवनाथपुर, जिला गढ़वा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास छुपाकर रखे गए दो देशी कट्टा, एक 3.15 बोर का खाली खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक लूना बरामद किया गया।

पुलिस जांच में हत्या का कारण अंधविश्वास से जुड़ा बताया गया है। कुछ दिन पूर्व सीता रजवार की बेटी की मृत्यु हो गई थी। गांव वालों के कहने पर वह सिंघीताली गांव की मानमति कुंवर के पास गया, जो ओझा-गुणी का काम करती है। वहां उसे बताया गया कि उसके घर की दक्षिण दिशा में रहने वाले व्यक्ति ने उसकी बेटी पर भूत-प्रेत कराया है। मृतक रूखी रजवार भी ओझा-गुणी का काम करता था, जिससे सीता रजवार को उस पर शक हो गया और उसने हत्या की योजना बना ली।

02 जनवरी 2026 को सीता रजवार और मनोज रजवार मृतक को लूना पर बैठाकर निकले, रास्ते में शराब खरीदी और दुधमनिया घाट के पास तीनों ने शराब पी। नशे की हालत में सीता रजवार ने रूखी रजवार को गोली मार दी और दोनों फरार हो गए।

इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर सोन्नायण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!