बांदा।
भारतीय किसान यूनियन (अरा) के जिला अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों से मिला और किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के किसान लंबे समय से उपेक्षा के शिकार हैं। नहरों में समय से पानी न छोड़े जाने और विद्युत विभाग की अघोषित कटौती व ट्रांसफार्मर खराब होने से सिंचाई प्रभावित है। इसका सीधा असर खरीफ और रबी की फसलों पर पड़ रहा है।
संगठन ने यह भी कहा कि खाद, बीज और कीटनाशक समय पर उपलब्ध नहीं होते। मंडियों में भी किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से राम सुकुमार सिंह, श्रीराम यादव, रामसेवक कुशवाहा, अजीत सिंह, मुन्ना लाल अहिरवार, हरपाल सिंह, शारदा प्रसाद यादव, सुभाष चन्द्र, शिवकरण यादव, नन्हकू, जगन्नाथ यादव, राम आसरे यादव, राजेश कुमार कुशवाहा, संतोष यादव, राकेश कुमार कुशवाहा सहित अनेक किसान शामिल रहे।
भाकियू (अरा) ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।