

हरदोई जिले की तहसील शाहाबाद में मा. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री जी के सुपुत्र युवा नेता श्रीमान Aadi Upendra Tiwari जी एंव जिलाध्यक्ष यु.मो. श्री आकाश सिंह जिलाध्यक्ष जी द्वारा झंडा दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ कराया

माँ संकटा देवी मंदिर से बाजार होते हुए अल्लापुर तिराहे होकर बस स्टॉप होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में श्री आदि तिवारी जी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अंशुमान मिश्रा, जि.पं. सदस्य श्री Lalaram Rajput जी, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पान्डेय जी, युवामोर्चा नगर अध्यक्ष श्री दौलत राम राठौर जी, नगर महामंत्री श्री Subhash Singh जी, वरिष्ठ नेता श्री सुभाष रस्तोगी जी, श्री Anand Gupta जी,बजरंग दल नगर संयोजक शाहाबाद रितेश श्रीवास्तव जी एंव सभी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धेय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी एंव पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया।













