A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

भारत रत्न बाबा साहब बी आर अम्बेडकर के 69वां महापरिनिर्माण पर दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न बाबा साहब बी आर अम्बेडकर के 69वां महापरिनिर्माण पर दी श्रद्धांजलि

रिपोर्टर इन्द्र जीत

लोकेशन कालावाली

कालावाली के श्री गुरू रविदास सभा की ओर से बी आर अम्बेड़कर भवन के प्रांगण कालांवाली मे भारत रत्न बाबा साहब बी आर अम्बेडकर के 69वां महापरिनिर्माण पर पर श्रद्धांजलि दी गई। इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया ने की। सभा के सभी सदस्यों ने भारत रत्न बाबा साहब बी आर अम्बेड़कर को याद कर श्रद्धां सुमन पुष्प अर्पित किऐ। उपाध्यक्ष सुरेश जारोसिया ने उनके संघर्षमय जीवन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ। बाबा साहब बी आर अम्बेड़कर आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री बने। बाबा साहब बी आर अम्बेड़कर ने केवल एक समाज व वर्ग के हितों के लिए कार्य नही किया। बल्कि सर्व समाज व देश हित के लिए कार्य किया l पुरातन समय में छूआछूत, असमानता, हीन भावना के साथ के कुछ जाति वर्ग को दृष्टि से देखा जाता था। बाबा साहब बी आर अम्बेड़कर के संविधान से हर सर्व समाज को समानता का अधिकार दिया। उन्होने देश की उन्नति के लिए अपना अहम योगदान दिया। भारत एक धर्म निपेक्ष देश है सभी एक समान है। उन्होने अपने के भाषण मे कहा कि हम सभी सबसे पहले और अंत तक भारतीय है। इस मौके पर अध्यक्ष अश्वनी नूना, उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया पत्रकार, कोषाध्यक्ष ईकबाल सिंह, डा. अशोक डमोलीया, लाल चंद, नरेश कुमार, जसवीर जोनी,काला राम आदि मौजुद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!