
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
रोजगार युवा संगम मेले में 121 युवाओं का चयन
मण्डला मध्यप्रदेश न्यूज़ 🌐 नगरपालिका टाउनहॉल मण्डला में रोजगार युवा संगम मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को उनके कौशल एवं योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर प्रदान करना था।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला युवाओं को उनकी रुचि और कौशल के अनुसार अवसर दिलाने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे कंपनियों में जाकर अनुभव प्राप्त करें, सीखें और अपने आत्मविश्वास को मजबूत करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन युवाओं के हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यदि वे स्वयं का स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं तो शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें। इसी क्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष सोनू भलावी ने भी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने विचार रखे।
इस रोजगार मेले में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री एन.के. वास्कले, प्रबंधक श्री बलराम यादव, जिला रोजगार अधिकारी श्री एल.एस. सैयाम, आईटीआई प्राचार्य श्री आर.एस. वरकड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
- 7 कंपनियों ने लिया भाग, 121 युवाओं का हुआ चयन
मेले में स्थानीय एवं निजी क्षेत्र की 7 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। कुल 167 युवाओं ने ऑनलाईन/ऑफलाइन पंजीयन कराया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं की विस्तृत काउंसलिंग की और कंपनी की सेवा शर्तों तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
मेले में कंपनियों द्वारा 15 युवाओं का अप्रेंटिसशिप हेतु तथा 106 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। इसके अलावा 5 हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।
इस प्रकार रोजगार युवा संगम मेला जिले के युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक सार्थक एवं महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।














