
दरभंगा में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस बैठक, आर्म्स एक्ट और मतदान केंद्रों पर विशेष फोकस
दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सख्ती और पारदर्शिता के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा और पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में साफ निर्देश दिया गया कि आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों पर तुरंत कार्रवाई हो और लंबित सम्मन, वारंट तथा कुर्की मामलों का निष्पादन प्राथमिकता पर किया जाए।
इसके साथ ही, सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान करने का निर्देश दिया गया। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए CMPF फोर्स की तैनाती वाले स्थलों को भी चिन्हित करने की तैयारी चल रही है। बैठक को चुनाव की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे जिले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।