अन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

मतदान केंद्र आसानी से जानने के लिए मनपा ने एक नया डिजिटल प्लेटफार्म शुरू किया है।

मतदाता अब मनपा की बेवसाइट, मनपा चैटबॉट , एआई मित्र माई नागपुर एप्प से मतदान केंद्र खोज सकते हैं।

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, मंगलवार 13 जनवरी2026 नागपुर

======> नागपुर महानगर पालिका ने मनपा आम चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र के बारे आसानी से पता लगाने के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफार्म शुरू किया है। अब मतदातागण महानगरपालिका की बेवसाइट, मनपा चैटबॉट, एआई मित्र, माई नागपुर एप्प से आसानी के साथ अपना मतदान केंद्र का पता लगा सकतें हैं। मतदान केंद्र का पता लगाने के लिए मनपा ने डिजिटल प्लेटफार्म पर “आपले मतदान केंद्र-आपका मतदान केंद्र ” नाम से सुविधा उपलब्ध करवाई है। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के बाद से मनपा चुनाव की मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। जिससे कुछ मतदान केंद्र बदले गए हैं। मतदाताओं को भ्रम न रहे इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने एक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है। मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र पर दर्ज नाम या एपीक नंबर से अपने मतदान केंद्र को खोज सकते हैं। नाम मराठी या अंग्रेजी मे डाला जा सकति है। एपिक नंबर से मतदान केंद्र खोजने पर सही जानकारी प्राप्त हो सकती है।।नाम या एपिक नंबर डालने के बाद मतदाता को अपना प्रभाग नंबर भी दर्ज करना होगा। इसके बाद सर्च माई बूथ विकल्प पर क्लिक करने से मतदान केंद्र का नाम दिखाई पड़ेगा। एपिक नंबर का विकल्प भी रहेगा। किसी भी एक विकल्प को चुनने पर मतदान केंद्र का नक्शा भी देखने के लिए तीर के का निशान दिखेगा उस पर क्लिक करने पर मतदान केंद्र का नक्शा खुलेगा और नेविगेशन की सहायता से घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता भी दिखेगा। यह सुविधा मनपा के चैटबॉट पर भी उपलब्ध है इसके लिए व्हाटसएप नंबर 7397807397 को मोबाईल मे सेव करना होगा। एआई मित्र और माई नागपुर एप्प के माध्यम से भी मतदान केंद्र की जानकारी ली जा सकती है। अपना मतदान केंद्र कैसे जाने-: मनपा की बेवसाइट को खोलें-www• mmcnagpur•gov.in । “आपले मतदान केंद्र पर क्लिक करें। अपना नाम मतदाता पहचान पत्र नंबर को दर्ज करें। अपना प्रभाग नंबर दर्ज करें। इसके बाद अपका मतदान केंद्र दिखाई देगा। वहीं डिटेल का विकल्प भी मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर मतदान केंद्र का नक्शा दिखाई देगा। लाइव लोकेशन के माध्यम से मतदान केंद्र तक पहुंच सकतै है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!