
मधुकॉन कंपनी के खिलाफ मजदूरों का बिगुल, 31 जनवरी को होगा विशाल घेराव।।
“अत्याचार और शोषण के खिलाफ डकरा में गरजी मजदूरों की आवाज”
रिपोर्टर/राशीद अंसारी
खलारी। मधुकॉन कंपनी में कार्यरत मजदूरों पर हो रहे लगातार अत्याचार, शोषण और उनके हक-अधिकारों के हनन के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश अब उबाल पर है। वर्षों से उपेक्षा और अन्याय झेल रहे मजदूरों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए 31 जनवरी को मधुकान कंपनी के खिलाफ एक विशाल घेराव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस घेराव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।
घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से डकरा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी ने की। बैठक में बड़ी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया और एक स्वर में कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। मजदूरों ने कहा कि वर्षों से उनसे कठिन परिस्थितियों में काम लिया जा रहा है, लेकिन न तो उन्हें उनका पूरा मेहनताना मिल रहा है और न ही बुनियादी सुविधाएँ और सम्मानजनक कार्य वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कंपनी प्रबंधन की मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मजदूरों की जायज़ मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते मजदूरों की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज व व्यापक किया जाएगा।
मजदूर नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति या समूह की नहीं, बल्कि मजदूर वर्ग के सम्मान, अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई है। 31 जनवरी को होने वाला घेराव कार्यक्रम मजदूर आंदोलन को एक निर्णायक दिशा देगा और इसमें बड़ी संख्या में मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के अंत में मजदूरों से जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर एकजुट होने की अपील की गई। सभी ने एकजुट होकर संघर्ष को मजबूती देने का संकल्प लिया। बैठक का समापन “मजदूर एकता जिंदाबाद”, “अत्याचार नहीं सहेंगे — अधिकार लेकर रहेंगे” जैसे नारों के साथ हुआ।



