A2Z सभी खबर सभी जिले की

मनगढ़ युवकों ने किया तांडव, व्यापारियों ने दिया धरना, पुलिस बोली- होगी कार्रवाई


गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहाँ मोड़ पर बुधवार की रात टाटा सफारी सवार मनबढ़ युवकों ने देर रात्रि दो मिठाई के काउंटर सहित पांच चार पहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिए।गुरुवार की सुबह जब दुकानदारों एवं व्यापारियों को पता चला तो वे अपनी दुकानों को बंद करके दुबिहां मोड़ तिराहे पर सैकड़ो की तादात मे ग्रामीणों सहित व्यापारियों ने सुबह 10बजे धरने पर बैठ गये।उनकी मांग थी कि जब तक पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ नहीं लिया जाएगा एवं वहां पिकेट लगाकर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान नही की जाएगी तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।धरने की सूचना पर पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया।धरना स्थल पर कासिमाबाद सीओ अनिल चंद्र तिवारी मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी पूरी फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए और धरनारत व्यापारियों को काफी समझाया तब जाकर व्यपारियो ने 2-30बजे धरना समाप्त किया।व्यापारियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई न की जाएगी तो वे फिर धरना शुरू कर देंगे।इस संबंध में दुकानदारों ने थाना में तहरीर दी है।तहरीर में दिया गया है कि टाटा सफारी सवारों ने बुधवार की शाम चार बजे रेलवे क्रॉसिंग से पहले बब्बन डोम को धक्का मारते हुए रसड़ा की तरफ भाग गए करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा बब्बन डोम को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।इसके बाद रात में 12 बजे के करीब उन्ही टाटा सफारी सवारों द्वारा अमित यादव की बोलेरो का शीशा,सेहराब अंसारी की अर्टिगा का शीशा और सुभाष कुशवाहा की टोयटा गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया उसके बाद संतोष यादव व अखिलेश गुप्ता के मिठाई की दुकान का काउंटर तोड़ा गया उसके बाद वे लट्ठूडीह में पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय के दो स्कार्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए भांवरकोल की तरफ चले गए। विभिन्न दुकानों पर लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित कर लिया है और टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।बदमाशो का हौसला इतना बुलंद था कि वे कैमरे की भी परवाह नही किए और बिना मुँह ढके ही गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे थे।इस घटना के पीछे उनका उद्देश्य क्या था यह किसी को समझ मे नही आ रहा।व्यापारी इसे पुलिस की लापरवाही भी मान रहे है अगर पुलिस तत्परता दिखाई होती तो ऐसा नही होता ग्रामीणों की माने तो शाम को जब बब्बन डोम को इन्होंने धक्का दिया तो पुलिस उधर ही मौजूद थी।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!