A2Z सभी खबर सभी जिले की

मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं – विश्वामित्र 

देवसर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल के रोगी कल्याण समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया । अस्पताल में सोलर पैनल लगाने, सफाई कर्मचारियों के मानदेय एवं अन्य आवश्यकताओं से अवगत कराया ।अस्पताल में सफाई कर्मियों के मानदेय,स्टाफ ड्यूटी रूम की व्यवस्था,गार्ड की व्यवस्था तथा आउटसोर्स से आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा गया ।

बैठक अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिहावल सहित अस्पतालो में मरीजों को बिना परेशानी बेहतर ढंग से उपचार उपलब्ध कराने, अस्पतालों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, शौचालयों के साफ सफाई एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा।

अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों के सुचारू परिचालन सहित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा कर बैठक में निर्णय लिए गए। क्षेत्रीय विधायक ने अस्पताल में जाकर व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक सुधार करने के लिए कहा।

बैठक में डॉ श्रीमती बबिता खरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल सुश्री रश्मि पाण्डेय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वतंत्र पटेल, सिद्धार्थ गौतम, गजराज सिंह, फजल हमीद, जितेन्द्र सिंह,श्रीमती

मुन्नी देवी सरपंच, महिला एवं बाल विकास परि. अधिकारी श्रीमती अनुसुइया वाजपेई,मुन्नालाल साकेत बीआरसीसी, सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!