
मथुरा की माठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी की माता श्री प्रेमवती की आत्मा ईश्वर तत्व में विलिन होने पर विधायक राजेश नौहवर बहुत ही भावुक हुए और इस दुखद समाचार सुन क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि एवम परिजनों के अलावा राजस्थान प्रदेश भर में फैली नौहवार पाल की सरदारी को भी ये संदेश प्राप्त हुआ और सुनकर ह्रदय व्यथित हुआ आप को बता दें संवेदना एक विधायक की माता होने के नाते नहीं बल्की एक ऐसी माता के लिए है जिसने एक ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो आज जन कल्याण और मानव। सेवा के लिए हर पल हर घड़ी निस्वार्थ समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है और दुखद घड़ी में में अपने कर्तव्य पालन के लिए हमेशा तैयार रह रहा है जो अपनी जिम्मेदारी मानवता और भाईचारे को याद कर माता श्री प्रेमवती के स्वर्गवास पर अनादि काल से चली आ रही पगड़ी रस्म और आत्म शान्ति के लिए प्रसादी भंडारा का आयोजन समस्त परिजनों एवम नौहवार पाल की सरदारी को आमंत्रित कर दिनांक 12/012026 को करने जा रहा है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त सरदारी और परिजनों को एकत्रित कर अपना विचार व्यक्त कर आशीर्वाद प्राप्त किया







