A2Z सभी खबर सभी जिले की

मां की अंतिम विदाई से भावुक माठ के भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने याद की समस्त नौहवारी सरदारी

मथुरा की माठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी की माता श्री प्रेमवती की आत्मा ईश्वर तत्व में विलिन होने पर विधायक राजेश नौहवर बहुत ही भावुक हुए और इस दुखद समाचार सुन क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि एवम परिजनों के अलावा राजस्थान प्रदेश भर में फैली नौहवार पाल की सरदारी को भी ये संदेश प्राप्त हुआ और सुनकर ह्रदय व्यथित हुआ आप को बता दें संवेदना एक विधायक की माता होने के नाते नहीं बल्की एक ऐसी माता के लिए है जिसने एक ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो आज जन कल्याण और मानव। सेवा के लिए हर पल हर घड़ी निस्वार्थ समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है और दुखद घड़ी में में अपने कर्तव्य पालन के लिए हमेशा तैयार रह रहा है जो अपनी जिम्मेदारी मानवता और भाईचारे को याद कर माता श्री प्रेमवती के स्वर्गवास पर अनादि काल से चली आ रही पगड़ी रस्म और आत्म शान्ति के लिए प्रसादी भंडारा का आयोजन समस्त परिजनों एवम नौहवार पाल की सरदारी को आमंत्रित कर दिनांक 12/012026 को करने जा रहा है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त सरदारी और परिजनों को एकत्रित कर अपना विचार व्यक्त कर आशीर्वाद प्राप्त किया

Back to top button
error: Content is protected !!