A2Z सभी खबर सभी जिले कीपालीराजस्थान

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण।

 

सांडेराव: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना का मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी धन्नाराम सोलंकी ने औचक निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली तथा गृह कार्य का अवलोकन करके संबंधित विषयाध्यापकों को गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए l विद्यालय के संस्था प्रधान चन्दन कुमार गर्ग ने CBEO को विद्यालय भवन के जर्जर स्थिति से अवगत कराया तथा विविध प्रभारों की समग्र जानकारी दी एवं विद्यालय में अवकाश पश्चात्‌ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने की व्यथा से अवगत कराया ज्ञातव्य रहे की विद्यालय की माकूल सुरक्षा हेतु पूर्व में ग्राम के समीप स्थित सांडेराव पुलिस थाने में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है मगर उक्त समस्या से निजात नहीं मिली है l सम्पूर्ण सघन निरीक्षण के पश्चात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोलंकी के सानिध्य में मनरेगा मजदूरों एवं संपूर्ण स्टाफ के सहयोग से शाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें चंद्र प्रकाश भारद्वाज, गणपत सिंह, राजेन्द्र मीना, वीणा परिहार, सूरज पुरी, नरेंद्र देवासी, मनोहरलाल तथा सुमेर चौधरी उपस्थित रहें l

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!