A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेशहडोल

मुदरियाटोला पंचायत सचिव द्वारा अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के लगे गंभीर आरोप पर अफसरों ने सुरु की जांच

शहडोल जिले के जनपद जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुदरिया टोला में सचिव पद पर तैनात राम प्रकाश भूर्तिया के खिलाफ हितग्राहियों से किए गए धोखाधड़ी से नाराज ग्रामीण में आक्रोश है सचिव ने ग्रामीण को संबल योजना वृद्धा पेंशन विकलांग विधवा निराश्रित पेंशन का लाभ देने के बदले ग्रामीणों से लाखों रुपए का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आ रहा है रामप्रकाश भूर्तिया सचिव ईकेवाईसी कराने के बहाने भोले भाले हितग्राही को बैंक बुलवाकर कियोस्क संचालक से साठगांठ कर ₹40000 हजार निकलवा कर अपने पास रखा जिसकी सीसीटीवी कैमरे में लेनदेन की घटना कैद हो गई मामला जब थाने पहुंचा तो पूछताछ के बाद सचिव ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा पैसा वापस कर पंचनामा बनाई गई इसी तरह आगे भी सचिव ने कई अन्य हितग्राहियों का भोलेपन का फायदा उठाते हुए संबल हितग्राहियों व अन्य शासन के योजनाओं से भी हितग्राहियों से पैसे लेने का गंभीर आरोप है अगसिया मेहरा से 20000 फ्लमतीया से 30000 मुलायम से 50000 लेनदेन का भी आरोप है
इस पूरे मामले को लेकर सरपंच मीरा बाई व उप सरपंच लवकेश महरा एवं लाभान्वित हितग्राही दर्जनों लोग दिनांक 13/01/26 को कलेक्टर को लिखित शिकायत पर निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। अब देखना है क्या कार्यवाही होती है या हमेशा की तरह सत्ता संरक्षक के दबाव में ऐसे ही भोले भाले लाभान्वित हितग्राही से धोखाधड़ी होता रहेगा। फिलहाल ये पूरा मामला तूल पकड़ती दिख रही है तो वही इस मामले पर वरिष्ठ सामाज संगठन सेवियों ने इस भ्रष्टाचार धोखाधड़ी व अवैध वसूली को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने की तैयारी में दिख रही है।

*इनका कहना है*
पंचायत सचिव द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जांच चल रही ।
जनपद सीईओ जयसिंहनगर

Back to top button
error: Content is protected !!