






मुरादाबाद में 20 साल पहले घर वालों से लड़कर घरछोड़ने वाले ्रिलोकी उर्फ टिल्लू ने रविवार को मुरादाबादके जिला अस्पताल में दत तोड़ दिया। शनिवार रातत्रिलोकी पीली कोठी के पास जख्मी हालत में पुलिस कोपड़ा मिला था। मरने से पहले उसने पुलिस को अपनानाम-पता बताया और बोला-मेरे घर वालों को जरूर बता
देना।
20 साल से लापता छोटे भाई की खबर मिलते ही बंगलागांव में पुलिस चौकी के पास रहने वाले श्याम दौड़करअस्पताल पहुंचे। श्याम को उनका छोटा भाई त्रिलोकीउर्फ टिल्लू अस्पताल के बिस्तर पर आखिरी सांसें गिनतामिला। भाई को देखकर उसकी आंखों से आसु निकले।इसके कुछ देर बाद ही त्रिलोकी ने दुनिया हछोड़ दी।उसके सिर में गहरी चोट थी।
श्याम ने बताया कि उनका घर बंगला गांव में सब्जी मंडीएरिया में पुलिस चौकी के पास है। उनका छोटा भाईत्रिलोकी करीब 20 साल पहले घर से लड़कर निकलगया था। इसके बाद से वो कभी घर नहीं लौटा था।बीच में उसके बारे में पता जरूर चला कि वो क्भी शहरमें देखा गया था। लेकिन वो घर लौटकर कभी नहीं आयाथा। उसे परिवार ने कभी देखा भी नहीं। शनिवार रातको अचानक पुलिस ने फोन करके बताया कि तुम्हराभाई त्रिलोक उर्फ टिल्लू (40 साल) पीली कोठी के पासपड़ा मिला है। सूचना मिलते ही पूरा परिवार दौड़करअस्पताल पहुंचा।




