A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद में 3 लुटेरों को पब्लिक ने दबोचा:पाकबड़ा में समाथल रोड पर किसान के बेटेको लूटने की कोशिश

मुरादाबाद में पब्लिक ने तीन लुटेरों को पकड़कर पुलिसके हवाले किया है। पुलिस को सौंपने से पहले पब्लिक नेलुटेरों की जमकर पिटाई भी की।

घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में समाथलरोड की है। गुरुवार रात लुटेरों ने यहां एक किसान केबेटे को लूटने की कोशिश की। उसके शोर मचा देने परआसपास के लोगों की भीड़ इकट्ा हो गई। भीड़ ने तीनोंलुटेरों को पकड़ लिया।

राहगीरों नेबाइक सवार तीनों बदमाशों को जमकर पीटनेके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस गिरफ्त में आएतीनों बदमाशों की शिनाख्त अरशद निवासी जयंतीपुरथाना मझोला, आज़म और फरमान निवासी अहलादपुरके रूप में हुई है।

पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से 2 अवैथतमंचे और जिदा कारतूस हुए बरामद है।

Back to top button
error: Content is protected !!