अन्य खबरेझारखंडटेक्नोलॉजीव्यापारशिक्षासबसे हाल की खबरें

मेरी आवाज मेरी पहचान संस्था का पदभार ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

रांची:आज होटल रेडिसन ब्लू में मेरी आवाज मेरी पहचान के कोर कमेटी की बैठक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थापक कुमार गहलोत के अध्यक्षता मे संपन्न हुई।

रांची:आज होटल रेडिसन ब्लू में मेरी आवाज मेरी पहचान के कोर कमेटी की बैठक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थापक कुमार गहलोत के अध्यक्षता मे संपन्न हुई।बैठक मे संस्था के और बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन कर जिम्मेवारी भी सौंपी गई।
यह जिम्मेवारी 01 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2026 तक के लिए ही है परन्तु इस अवधि मे नए पदाधिकारियों का कार्य,आचरण,समर्पण आदि संतोषजनक रहा तो अगले वर्ष भी इसी सम्माननीय पद पर बने रहने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
नए पदाधिकारी:
*अध्यक्ष:* बॉलीवुड एक्टर देवेश खान साहब,
*सचिव:* कविता होरो,
*सह सचिव:* सोनी सिंह,
*संरक्षक:* प्रभात कुमार राजन एवं शिव किशोर शर्मा,
*संरक्षक सह सलाहकार:* गिरजा शंकर पेड़ीवाल,
*संगठन सचिव:* विवेक पासवान।

मौके पर अध्यक्ष बॉलीवुड एक्टर देवेश खान साहब ने कहा मेरी आवाज मेरी पहचान संस्था कला संस्कृति(गायन) के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इसके लिए सभी का सहयोग और आशीर्वाद आवश्यक है साथ ही संस्थापक कुमार गहलोत ने कहा की मुझे सभी पदाधिकारियों से उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का कार्य करेंगे ताकि आने वाले समय मे मेरी आवाज मेरी पहचान संस्था आगे बढ़कर अपनी एक अलग पहचान बनाए यह जानकारी संरक्षक शिव किशोर शर्मा ने दी है।
धन्यवाद
कुमार गहलोत
संस्थापक,
मेरी आवाज मेरी पहचान

रांची:आज होटल रेडिसन ब्लू में मेरी आवाज मेरी पहचान के कोर कमेटी की बैठक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थापक कुमार गहलोत के अध्यक्षता मे संपन्न हुई।बैठक मे संस्था के और बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन कर जिम्मेवारी भी सौंपी गई।

यह जिम्मेवारी 01 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2026 तक के लिए ही है परन्तु इस अवधि मे नए पदाधिकारियों का कार्य,आचरण,समर्पण आदि संतोषजनक रहा तो अगले वर्ष भी इसी सम्माननीय पद पर बने रहने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

नए पदाधिकारी:

*अध्यक्ष:* बॉलीवुड एक्टर देवेश खान साहब,

*सचिव:* कविता होरो,

*सह सचिव:* सोनी सिंह,

*संरक्षक:* प्रभात कुमार राजन एवं शिव किशोर शर्मा,

*संरक्षक सह सलाहकार:* गिरजा शंकर पेड़ीवाल,

*संगठन सचिव:* विवेक पासवान।

 

मौके पर अध्यक्ष बॉलीवुड एक्टर देवेश खान साहब ने कहा मेरी आवाज मेरी पहचान संस्था कला संस्कृति(गायन) के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इसके लिए सभी का सहयोग और आशीर्वाद आवश्यक है साथ ही संस्थापक कुमार गहलोत ने कहा की मुझे सभी पदाधिकारियों से उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का कार्य करेंगे ताकि आने वाले समय मे मेरी आवाज मेरी पहचान संस्था आगे बढ़कर अपनी एक अलग पहचान बनाए यह जानकारी संरक्षक शिव किशोर शर्मा ने दी है।धन्यवादकुमार गहलोत संस्थापक,मेरी आवाज मेरी पहचान

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!