
बांदा। गिरवां थाना के बांसी गांव निवासी 26 वर्षीय दिनेश पुत्र लालबाबू सोमवार की सुबह पड़ोसी रामआसरे ने डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी उसकी पत्नी शीलम को गाली दे रहा था। पत्नी के बताने पर खेत से घर आकर उसने पड़ोसी से उलाहना दिया तो उसने बैलगाड़ी का पहिया उसके पैर में चढ़ा दिया। विरोध करने पर उसे मारा पीटा इसके अलावा उसके हाथ मे दांत से काट लिया।
युवक को लाठी से पीटा
बांदा। बिसंडा थाना के बिलगांव निवासी 35 वर्षीय आनंद पुत्र सदाशिव को गांव के दो युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई।



